मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक का हुआ स्थानांतरण ,नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और कर्मचारिगणों ने शाल श्रीफल भेंटकर दी विदाई
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 10 मार्च 2021 को नगर पालिका अधिकारी के रूप में आकर पदभार ग्रहण किए थे जो आज 18 जून 2024 को उनका स्थानांतरण राजनगर नगर परिषद हेतु हो गया है ।
अमरकंटक नगर परिषद की अध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा समस्त जनप्रतिनिधि और समस्त कर्मचारीगणो की उपस्थिति में अमरकंटक नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते का स्थानांतरण राजनगर नगर परिषद में हो जाने पर उनको आज श्रद्धापूर्वक और स्नेह प्रदान करते हुए उनको तिलक लगाकर शाल श्रीफल भेंटकर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना मां नर्मदा जी से करते हुए उनका मुंह मीठा कराया । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी में चैन सिंह परस्ते को लगभग तीन वर्ष तीन माह से यहां अपनी सेवाए देते आ रहे थे । इस बीच के कार्यकाल में शासन प्रशासन की अनेक योजनाओं की गतिविधियों का निर्वहन बड़ी निष्ठा और तन्मयता के साथ उन्होंने निभाया । उन्होंने अपने कार्यकाल के परिपेक्ष में कहा की मैने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कार्य को निभाया तथा सभी कर्मचारी साथियों को साथ लेकर चला । कभी गरम कभी नरम भी हुआ पर जनहित के कार्य को हमेशा नियमानुसार करने का प्रयत्न किया । बड़ी खुसी की बात है की मेरे कार्यकाल में अमरकंटक नगर परिषद को स्वच्छता के परिपेक्ष में अवार्ड भी प्राप्त हुआ यह बड़ी उपलब्धि थी । आप सब के सहयोग से मेरा यहां का कार्यकाल मेरे लिए भी यादगार रहेगा । आप सबने जो स्नेह और सत्कार दिया उसके लिए मैं सभी को तहेदिल से शुक्रिया और धन्यवाद देता हु । नगर परिषद के उपयंत्री देवल सिंह बघेल का भी एक सप्ताह पूर्व स्थानांतरण उनका भी बिजुरी हो गया है । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , पीआईसी मेंबर जोहान लाल चंद्रवंशी , देवानंद खत्री , शक्ति शरण पांडेय (विधायक प्रतिनिधि) , श्रीमती विमला दुबे , श्रीमती उषा बाई, लेखा शाखा अधिकारी चैन सिंह मंडलोई , राजस्व शाखा प्रभारी मनीष विश्वकर्मा , स्टोर प्रभारी गणेश पाठक , स्वक्षता प्रभारी उमाशंकर परमार , निर्माण शाखा प्रभारी सनत कुमार पांडेय , पेजल प्रभारी बैजनाथ चंद्रवंशी , विद्युत विभाग प्रभारी दिनेश सोनी , राजस्व संग्रहण गणेश यादव , कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार सिंह , मेघा सिंह , देव झारिया, राम मोंगरे , योजना संचालिका सुश्री पूर्णिमा प्रजापति , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , अमरकंटक मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , पवन कुमार तिवारी , सुखनंदन सिंह उइके एवम् कर्मचारीगण व गणमान्य नागरिको तथा पत्रकार आदि की मौजूदगी में बिदाई समारोह संपन्न हुआ ।