आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौतpublicpravakta.com


 आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौत


शशिधर अग्रवाल


 अनूपपुर :- जिले के करनपठार थाना अंतर्गत नगमला गांव में एक किसान के घर के पीछे बंधे चार मवेशियो की बुधवार की देर रात अचानक आंधी -तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर स्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी पर पुलिस एवं पशुपालन विभाग द्वारा गुरुवार को कार्यवाही की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करनपठार थाना अंतर्गत नगमला गांव निवासी नेपाल सिंह के घर के पीछे बंधे नेपाल सिंह की भैंस,गाय एवं बैल के साथ टकेश्वर पिता गुलाब सिंह की एक गाय बंधी रही है बुधवार की रात 8 बजे के लगभग अचानक तेज गरज-आंधी,तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की चपेट में आने पर चारों मवेशियों की स्थल पर ही मौत हो गई है, घटना की सूचना पर करनपठार पुलिस एवं पशु पालन विभाग द्वारा गुरुवार को मृत मवेशियों के शवो का पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की गई है

ज्ञातव्य है कि विगत दो-तीन दिनों से अचानक बदले मौसम के कारण अनूपपुर जिले में तेज आंधी-तूफान एवं गरज के साथ जगह-जगह आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की घटनाएं हुई है जिससे ग्रामीण जनों के खेत-खलिहान में रखें तथा लगे फसलों का नुकसान हुआ है।

   

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget