जहरीले पदार्थ का सेवन करने से नव विवाहिता की मौत publicpravakta.com

 


जहरीले पदार्थ का सेवन करने से नव विवाहिता की मौत


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- जैतहरी थाना अंतर्गत खोलाड़ी गांव की निवासी एक नव विवाहित महिला ने सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणो से जहरीला पदार्थ सेवन करने से गंभीर स्थिति में उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई घटना की जानकारी पर मंगलवार को कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं जिला अस्पताल पुलिस के द्वारा मृतिका के मायका एवं ससुराल पक्ष की उपस्थिति में पंचनामा एवं अन्य कार्रवाही की।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम खोलाड़ी के घोघराटोला निवासी कमलेश सिंह की 22 वर्षीय पत्नी शांतिबाई सिंह जो सोमवार की दोपहर घर पर रही है अज्ञात कारण से सब्जी एवं अन्य फसलों में डालने वाली अत्यंत जहरीला पदार्थ का सेवन कर देने बाद गंभीर रूप से पीड़ित होने पर परिजनों द्वारा जैतहरी अस्पताल  ले जाने पर प्राथमिक उपचार बाद देर शाम बेहतर उपचार हेतु चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां उपचार दौरान नव विवाहिता की देर शाम मौत हो गई घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर मंगलवार की सुबह मृतिका के मायका गांगपुर थाना गोरेला(छत्तीसगढ़) में पिता एवं परिजनों को सूचित किए जाने पर मायका एवं ससुराल पक्ष की उपस्थिति में मंगलवार की सुबह कार्यपालिक दंडाधिकारी अनूपपुर मिथिला प्रसाद पटेल,जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने पंचनामा एवं परिजनों की कथन लेते हुए कार्रवाई की तथा ड्यूटी डॉक्टर से मृतिका के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया है,घटना की जानकारी जैतहरी थाना को प्रदाय की गई है।

मृतिका शांतिबाई की बड़ी बहन सुषमा सिंह खोलाड़ी गांव में ही ब्याही है उसने तथा मृतिका के पिता ने बताया कि शांतिबाई कि विगत ढाई वर्ष पूर्व विवाह किया गया रहा है जो परिवार के साथ ससुराल में खुश रहती रही है पता नहीं क्यों अज्ञात कारणों से उसने जहर खाया है जबकि पति कमलेश सिंह ने बताया कि वह गांव में ही एक शादी समारोह में कर रहा है घर पर पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य रहे हैं अचानक बताया गया कि पत्नी शांतिबाई की तबीयत खराब है जिसे हम लोग जैतहरी एवं अनूपपुर अस्पताल उपचार हेतु ले आये रहे हैं मेरी पत्नी ने किस कारण से जहर खाया यह मुझे ज्ञात नहीं है।

  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget