सी एम राइस स्कूल निर्माण कार्य में अनिमितता, जनपद सदस्य ने कलेक्टर से की शिकायत
जमुना कोतमा :- जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 3 के जनपद सदस्य चंद्रवती ने कलेक्टर जी से शिकायत की है की ग्राम पंचायत बदरा मे बन रहे सी. एम. राइज स्कूल निर्माण कार्य में काफी अनिमितता चल रहा है भवन निर्माण के व्लेंथ में ठेकेदार द्वारा मुरुम या पत्थर का डस्ट नहीं डाला जा रहा है बल्कि इनके द्वारा काली मिट्टी से फिलिंग की जा रही है जिस मिट्टी से फिलिंग की जायेगी उस मिट्टी का परीक्षण भी नहीं कराया गया है इतना ही नही घटिया सीमेन्ट का भी उपयोग किया जा रहा है जिससे विल्डिंग की मजबूती पर सवाल उठता है गर्मी के सीजन मे तराई भी नही के जा रही है इन सभी चीजों में मानक का पालन नहीं किया जा रहा हैं इस सारे अमानक पूर्ण कार्य में ठेकेदार एवं इस कार्य से सम्बन्धित विभाग के समस्त अधिकारी इस अनिमितता में संल्पित है |
चंद्रावती भारती ने कलेक्टर से उच्च स्तरीय जांच कर उचित कारवाही करने की अपील की है