खेत में मिला अज्ञात वृद्ध का शव
अनूपपुर :- जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव के वार्ड क्रमांक 8 गुट्टीटोला में वीरन केवट के खेत में बुधवार की सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से गांव में हलचल फैल गई घटना की जानकारी ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल पुलिस के साथ जैतहरी थाना को दिए जाने पर पुलिस मौके में पहुंचकर कार्यवाही में लगी हुई है समाचार लिखे जाने पर अज्ञात वृद्ध की पहचान नहीं हो सकती है।
घटना के संबंध में प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव के वार्ड क्रमांक 8 गुट्टीटोला जो पोडी-चोडी मुख मार्ग पर स्थित है के एक किलोमीटर के लगभग अंदर वीरन केवट के खेत में मंगलवार की सुबह वीरन के परिजनों ने एक अज्ञात वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष की बताई जा रही है को मृत स्थिति में देखने पर हंड्रेड डायल पुलिस को दी जिस पर हंड्रेड डायल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा हुए जैतहरी पुलिस को दिए जाने पर जैततरी पुलिस के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पदाधिकारियो के साथ ग्रामीण जन मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में लगे हुऐ है,
समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है बताया गया कि खेत मालिक वीरन के परिजन आज सुबह खेत में खाद डालने के लिए गए रहे जिन्होंने अज्ञात वृद्ध को मृत स्थिति में पड़ा होना देखा रहा है यह भी जानकारी मिली कि यह वृद्ध दो-तीन दिन पूर्व खेत के पास ही जीवित स्थिति में बैठा कुछ लोगों को दिखा रहा है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर पहुंचकर जांच कर रही है।