ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर,दो की मौत,चार घायल publicpravakta.com

 


ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर,दो की मौत,चार घायल


 शशिधर अग्रवाल


 अनूपपुर : - चचाई थाना अंतर्गत बाबाकुटी के पास बुधवार की सुबह मेडियारास से काम करके आटो से जा रहे 15 मजदूर से भरे ऑटो को अनूपपुर की ओर से जा रहा एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे एक बालक की घटना स्थल पर तथा एक वृद्ध की जिला अस्पताल अनूपपुर में गंभीर चोट आने पर मौत हो गई घटना में चार अन्य मजदूर घायल हैं जिनका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत खरला ग्राम पंचायत के मजदूर मेडियारास मे एक भवन के निर्माण कार्य में मजदूरी करने आए रहे जो बुधवार की सुबह गांव के ही आटो से जा रहे थे अभी चचाई के समीप बाबाकुटी के पास सोननदी के पुल की ओर जाते समय अनूपपुर की ओर से गया एक राखड़ वाला ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी इससे आटो में बैठे 15 मजदूर में से एक 17 वर्ष के बालक रामभैया पिता भंडारी साहू निवासी टेढिया ग्राम पंचायत खरला थाना बुढार की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि इसी गांव के 50 वर्षीय अमोल साय पाव की गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में मौत हो गई,घटना में 23 वर्षीय नोहरलाल पाव पिता लालमनी पाव,भगवनिया बाई पति शेखराम पाव 60 वर्ष,भीमसेन पिता उमेश पाव 19 वर्ष,सभी निवासी ग्राम टेडिया ग्राम पंचायत खरला को चोटे आई हैं जिनका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है घटना की जानकारी पर थाना चचाई पुलिस तथा जिला अस्पताल पुलिस जांच में कर रही है।

  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget