जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निजी विद्यालयों का निरीक्षण, 9 में मिली कमियां, शोकॉज नोटिस जारीकर मांगा जवाब publicpravakta.com


जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निजी विद्यालयों का निरीक्षण, 9 में मिली कमियां, शोकॉज नोटिस जारीकर मांगा जवाब


समाधानकारक जवाब प्राप्त नही होने पर एकपक्षीय कार्यवाही की दी गई चेतावनी 


अनूपपुर :- नवीन शैक्षणिक सत्र में निजी विद्यालयों के शैक्षणिक व्यवस्था शुल्क में वृद्धि, गणवेश तथा पुस्तक क्रय संबंधी शासन दिशानिर्देशों के अनुरूप कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, राजस्व अधिकारियों के द्वारा जहां एक ओर निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम द्वारा जिले के अशासकीय विद्यालय सन राइज कॉनवेन्ट स्कूल निगवानी, नवज्योति उ.मा.वि. कोठी, नवज्योति उ.मा.वि. बिजुरी, दिव्य वैदिक मिशन स्कूल कोतमा, भारत ज्योति उ.मा.वि. विकास नगर कोतमा, जे.ई.एम. उ.मा.वि. जमुना कॉलरी, एकता उ.मा.वि. कोतमा न्यू स्टेला मेरिस इंगलिस मीडियम स्कूल लहरपुर तथा लिटिल स्टेप इंगलिस मीडियम स्कूल अनूपपुर, बाल भारती पब्लिक स्कूल (मोजरबेयर) जैतहरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था, शुल्क में वृद्धि तथा गणवेश एवं पुस्तक आदि के संबंध में अवलोकन करते हुए जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान फीस वृद्धि की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय में नही देने, गणवेश की सूची सूचना पटल में व स्थानीय दुकानदारों को उपलब्ध न कराने तथा पर्याप्त कक्ष न होने, खेल मैदान का अभाव होने, पुस्तकालय न होने आदि संबंधी कमियां पाए जाने पर इन निजी शैक्षणिक सस्थाओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अन्दर अपना लिखित स्पष्टीकरण समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधितों को चेतावनी दी गई है कि समाधानकारक जवाब प्राप्त नही होने पर संबंधित संस्थाओं के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget