दृष्टि दास ने हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त किए 81.8 % अंक
अमलाई :- विवेकानंद रुरल पब्लिक स्कूल संजय नगर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत होनहार छात्रा दृष्टि दास पिता सुजीत दास ने हाई स्कूल परीक्षा 2023-24 में 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन कर किया है ।
छात्रा की इस उल्लेखनीय सफलता पर शाला परिवार ने बधाई देते हुए दृष्टि के उज्जवल भविष्य की कामना प्रकट किया है ।