तीन दिवसीय गिद्ध गणना में अनूपपुर वन मंडल में मिले 767 गिद्ध तथा 146 गिद्धों की आवास
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा 28 अप्रैल से 01 मई के मध्य तीन दिवसीय गिद्धों के द्वितीय चरण के गणना का कार्य प्रदेश के अन्य स्थानों की तरह अनूपपुर वन मंडल में भी वन विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा किया गया इस दौरान तीन दिवसीय गिद्ध गणना में अनूपपुर वन मंडल में 767 वयस्क एवं अवयश्क गिद्ध तथा 146 गिद्धों के आवास मिले हैं,गणना के इस कार्य में वन मंडलाधिकारी अनूपपुर श्रद्धा पेन्दे,उपवन मंडलाधिकारी अनूपपुर पी,के,खत्री के साथ अहिरवां,अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्राधिकारी परि,सहायको,वनरक्षको एवं सुरक्षाश्रमिकों के सहयोग से यह गणना की गई है।
तीन दिवसीय गणना के दौरान वन परिक्षेत्र अहिरगवां के कठौतिया पूर्व बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,88 एवं 89 में कुल 32 अवयस्क 116 वयस्क गिद्धों के साथ 20 गिद्धो के आवास मिले है,कठौतिया पश्चिम बीट के कक्ष क्रमांक 86 एवं 87 में 105 अवयस्क गिद्ध 400 वयस्क गिद्धों के साथ 90 गिद्धों के आवास मिले हैं,जबकि वन परिक्षेत्र अहिरगवां के ही जुगवारी बीट के कक्ष क्रमांक आर 47 में 09 अवयस्क 63 वयस्क गिद्धों के साथ 10 गिद्धों की आवास गणना के दौरान मिले हैं वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बडहर बीट में कक्ष क्रमांक 390 एवं 391 में 02 अवयस्क 40 वयस्क एवं 26 गिद्धों के आवास गणना के दौरान प्राप्त हुए हैं इस तरह से अनूपपुर वन मंडल में 148 अवयस्क गिद्ध,619 वयस्क गिद्ध के साथ कुल 767 गिद्ध गणना में मिले हैं जबकि 146 गिद्धों की आवास पहाड़ों एवं विभिन्न तरह के पेड़ो में प्राप्त हुए हैं।