मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 6 फीट नीचे गहराई में गिरी एक युवक की मौत,एक घायल publicpravakta.com

 


मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 6 फीट नीचे गहराई में गिरी एक युवक की मौत,एक घायल


 अनूपपुर :-  कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य जमुडी बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,380 छीरापटपर से सजहा के मध्य अनूपपुर से राजेन्दगाम जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार मोड में अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 6 फीट नीचे गिर गया जिससे एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक 21 वर्ष युवक रात भर घटना स्थल पर पड़े होने बाद सुबह पैदल चलकर सजहा पहुंचकर ग्रामीणों को बताए जाने बाद 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया है,घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है।

 घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत अचंलपुर गांव के नि,इन्द्र सिंह का 18 वर्षी पुत्र अरेंद्र सिंह जो अपने साथी लखन सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 21 वर्ष के साथ एक मित्र को छोड़ने रविवार की शाम घर से निकलकर अनूपपुर आया रहा तथा देर रात अनूपपुर से लखन सिंह के साथ वापस जा रहा था तभी जमुडी बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,380 में छीरापटपर एवं सजहा के बीच तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने के कारण मुख्य मार्ग से नीचे उतरकर एक बड़े पत्थर से टकरा गया जिससे 18 वर्षीय अरेंद्र सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई वही उसका साथी लखन सिंह रात भर घटनास्थल के पास ही पड़ा रहा जिसे सुबह होस आने पर वह पास के सजहा तिराहा में पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों एवं अपने घर को सूचना दी ग्रामीणों के मदद से घायल लखन जिसके पीठ,छाती एवं अन्य जगह चोट आई है को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया है घटना की जानकारी पर अनूपपुर कोतवाली के उप निरीक्षक संजय खलको पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा करते हुए मृतक के शव को जिला चिकित्सालय के शव वाहन  से जिला चिकित्सालय भेज कर जांच प्रारंभ की है।


 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget