खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने पर 6 ट्रैक्टर एवं 1 हाईवा जब्त publicpravakta.com


खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने पर 6 ट्रैक्टर एवं 1 हाईवा जब्त


अनूपपुर :- खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा 4 मई एवं 5 मई को जिला अनूपपुर अंतर्गत आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खनिज पत्थर के अवैध उत्खनन में 01 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली, खनिज रेत एवं बोल्डर के अवैध परिवहन में 02 ट्रैक्टर मय ट्राली को जब्त किया गया। इसी प्रकार 06 मई को रात्रि 10ः30 बजे अनूपपुर मुख्यालय में भ्रमण के दौरान खनिज रेत के ओवर लोड परिवहन पर एक वाहन हाइवा क्रमांक एमपी65एच0419 को जब्त किया गया। 7 मई को ग्राम दोनिया में खनिज रेत का अवैध परिवहन करने पर एक वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली तथा खनिज बोल्डर का अवैध परिवहन करने पर एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया गया। इसी प्रकार कोतमा क्षेत्र अंतर्गत 7 मई और 8 मई की दरमियानी रात करीब 2ः30 बजे एक वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली बिना नम्बर का स्वराज कम्पनी का ग्राम निगवानी पचखुरा घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने पर जब्त किया जाकर थाना कोतमा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। जब्त किए गए सभी वाहनों के वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्ताशय की जानकारी उप संचालक (खनि प्रशासन) सुश्री आशालता वैद्य ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget