वर्गीय एकता के लिए संघर्षों के 55 साल, सीटू के स्थापना दिवस पर कार्यालय में किया गया झंडा रोहण publicpravakta.com

 


वर्गीय एकता के लिए संघर्षों के 55 साल, 

सीटू के स्थापना दिवस पर कार्यालय में किया गया झंडा रोहण


जमुना कोतमा :- कोयला श्रमिक संघ सीटू जमुना कोतमा क्षेत्र शैली भवन संतोषी दफाई कार्यालय में 55 साल सीटू स्थापना दिवस पर झंडा रोहण किया गया कामरेड पी के खंडई के द्वारा सीटू स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय सचिव कामरेड इंद्रपती सिंह  सीटू के संविधान में उद्देश्य और लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि सीटू का यह दृढ़ विश्वास हैकि मजदूर वर्ग को शोषण से मुक्ति दिलाने का एक मात्र रास्ता है कि समाज के उत्पादन के साधनों वितरण एवं विनिमय का सामाजिकरण करने के लिए समाजवादी राज्य की स्थापना की जाय 

समाजवाद के आदर्शों को केंद्र में रखकर सीटू सभी प्रकार के शोषण से मुक्त समाज के निर्माण के लिए कटिबद्घ है और सीटू  का  दृढ़ विश्वास है कि वर्ग संघर्ष के बिना कोई सामाजिक बदलाव संभव ही नही है इसलिए सीटू मजदूर वर्ग को वर्ग सहयोगवादी रास्ते से हटाने का प्रयास लगातार करता रहेगा सिंह ने कहा कि एकता महज नाम मात्र की एकता नहीं अथवा सिर्फ नेताओं की एकता ही नहीं बल्कि शासक वर्गों की शोषणकारी नितियो के विरुद्ध आम मजदूरों की एकता ही मजदूर आंदोलन का प्रमुख कार्य है। मजदूर वर्ग पर होने वाले घातक हमलों और शोषण के खिलाफ वर्ग संघर्ष का रास्ता ना पकड़ने से सिर्फ मजदूर आंदोलन ही नहीं बल्कि जनवादी आंदोलन को भी भारी नुकसान पहुंचता है।कार्यक्रम  कामरेड अनिल शर्मा जी के अध्यक्षता में की गई ईकाई के सभी नेतृत्वकारी साथियों ने भाग लिया है और संकल्प लिया है कि सीटू के नितियो के माध्यम से कोयला उद्योग के साथ ही लगे गांव में सभी तरफ के मजदूरों के साथ मिलकर सीटू के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाएंगे 30 मई सीटू स्थापना दिवस जिंदाबाद

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget