अमरकंटक थाना क्षेत्र में मिले अवैध गांजा के 244 पौधे, दो आरोपी गिरफ्तार publicpravakta.com


अमरकंटक थाना क्षेत्र में मिले अवैध गांजा के  244 पौधे, दो आरोपी गिरफ्तार


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 18/05/2024 को ग्राम बहपुर मे मुखबिर की सूचना द्वारा मिली जानकारी में एक व्यक्ति ग्राम बहपुर मे अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाये हुए है । जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार , अति.पुलिस अधीक्षक मो.इसरार अंसारी को अवगत करा कर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुमित किरकेता और थाना प्रभारी अमरकटंक साथ में  उप.नि.बि.एल गौलिया व थाना स्टाफ साथ पहुंच घेरा बंदी की गई उसके बाद रेड मारने की कार्यवाही कि गई । कार्यवाही करते हुए , जिसमे कुल गांजा के 244 पौधे मिले । जिसका वजन 32 kg 800 ग्राम कीमत  16,400 रु. है । जो अप.क्र. 120/24 धारा 8/20 NDPS    act  कायम कर माननीय न्यायालय राजेंद्रग्राम में पेश किया गया । थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार उनका जेल वारंट बनने से आरोपी पहला मकर महरा पिता भूरवल महरा और दूसरा आरोपी अनुपशाह महरा पिता मकर महरा , दोनो निवासी ग्राम बहपुर थाना अमरकंटक को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget