रेत का अवैध परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने किया जप्त publicpavakta.com

 


रेत का अवैध परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने किया जप्त


अनूपपुर : -  रेत के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से दरमियानी रात्रि वन परिक्षेत्र कोतमा के लतार सर्किल अंतर्गत बीट हरद के वन कक्ष क्रमांक RF-452 से होकर गुजरने वाली गोहडारी नदी में राजस्व क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन कर जंगल के रास्ते परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर मय ट्राली में लोड रेत सहित वन परिक्षेत्र कोतमा के रात्रिकालीन गश्ती दल के द्वारा पकड़ा गया। दोनों ट्रैक्टर चालको से पूछताछ करने पर उनके पास उक्त रेत परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज/टीपी नहीं पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रैक्टर मय ट्राली में लोड रेत सहित की जप्ती की कार्यवाही कर वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय कैम्पस में लाकर सुरक्षित खड़ा कराया गया।

जप्तशुदा वाहनों नीले रंग का SWARAJ मॉडल 834 पंजीयन क्रमांक MP 65 AA 2613 ट्राली नीले रंग की बिना नंबर की जिसके वाहन चालक अजय सिंह पिता हरि सिंह उम्र 21 वर्ष वाहन मालिक श्री हरि सिंह पिता केमल सिंह उपरोक्त दोनो निवासी पयारी नंबर 1 तहसील व जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश,लाल रंग का MAHINDRA YUVO मॉडल 415 DI व ट्राली न्यू सोल्ड वाहन चालक श्री मोहन पिता रज्जु केवट निवासी ग्राम पयारी नंबर 1 व वाहन मालिक श्री रमेश सिंह पिता चैन सिंह निवासी ग्राम दैखल तहसील व जिला अनुपपुर है।

उपरोक्त कार्यवाही में हरीश तिवारी वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा,कुशल मानिकपुरी बीटगार्ड हरद,बिहारीलाल रजक बीटगार्ड सकोला,शंकरदीन द्विवेदी बीटगार्ड दैखल,अभिलाष सोनी बीटगार्ड चपानी,आकाश सोनी वन चौकी लतार व सुरक्षाश्रमिक राम सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget