कोतमा में अवैध रेत परिवहन पर पकडा गए दो ट्रेक्टर,किरर में नीलगिरी के अवैध परिवहन पर दो ट्रक जप्त
अनूपपुर :- वनमंडल के अनूपपुर वन परिक्षेत्र के किरर इलाके में तथा कोतमा वन परिक्षेत्र के हरद बीट में वनविभाग द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वनपरिक्षेत्र कोतमा टीम द्वारा हरद बीट में विगत रात हरद-दैखल के मध्य अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया इस बीच वन परीक्षेत्र अनूपपुर में किरर इलाके में राजेंद्रग्राम की ओर से ओपीएम की ओर बगैर किसी दस्तावेज़ के ले जा रहे दो ट्रैकों को जिसमे नीलगिरी के लकड़ी लदी रही हैं को बैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण जप्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई है तथा जप्त वाहनो को फारेस्ट कैम्पस में लाकर खडा कराया गया है।
उक्त कार्यवाही मे ए,के,निगम उपवनक्षेत्रपाल,जे,डी,धार्वे प.स.कोतमा,परि,सहा,किरर रिचर्ड रेगी राव के साथ विभिन्न वन बीटो के वनरक्षक एवं सुरक्षाश्रमिक कार्यवाही में सम्मिलित रहे है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर