तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन ने लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में publicpravakta.com


 तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन ने  लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में


शशिधर अग्रवाल


 अनूपपुर :-  कोतवाली थाना क्षेत्र में दो एवं चचाई थाना क्षेत्र में एक युवती ने दो दिनों के मध्य फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसकी सूचना पर कोतवाली एवं चचाई पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

 इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत सकोला गांव में 30 मार्च की देर शाम प्यारेलाल बैगा की 19 वर्षीय पुत्री कु,सीता बैगा ने घर के पीछे बीही के पेड़ में दुपट्टा से फांसी लगा ली वही शनिवार की रात अनूपपुर कोतवाली थाना के ग्राम पंचायत खांड़ा अंतर्गत खोलगढी गांव के निवासी 46 वर्षी रामरतन पाव पिता स्व,देवीदीन पांव अज्ञात कारणो से घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी जानकारी सुबह होने पर घर के बाहर सो रही पत्नी गोमती बाई को पति के दरवाजा न खोलने पर दरवाजा को तोड़कर देखने से हुई,तीसरी घटना कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर नगर के वार्ड क्र,06 सामतपुर निवासी अरुण रौतेल की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी रौतेल जो रविवार की सुबह 10 बजे तक पति एवं परिवार के अन्य व्यक्तियों के साथ दैनिक कार्य करते दिखाई रही पति के मजदूरी का काम करने जाने एवं बच्चों के आसपास खेलकूद करने के दौरान लक्ष्मी ने घर के अंदर बढेरी तथा अपनी गर्दन में लाईलोन की रस्सी बांधकर झूलकर आत्महत्या कर ली।

तीनों घटनाओं की जानकारी पुलिस को लगने पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर मृतको के शवो का पंचनामा परिजनों एवं आसपास के लोगों के समक्ष करते हुए परिजनों एवं अन्य गवाहो के बयान दर्ज कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ड्यूटी डॉक्टर से मृतकों के शवों का शव  परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है,तीनों घटनाओं में आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है।

   

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget