सीएमएचओ कार्यालय पहुच ईओडब्लू की टीम ने खंगाले दस्तावेज publicpravakta.com


सीएमएचओ कार्यालय पहुच ईओडब्लू की टीम ने खंगाले  दस्तावेज


अनूपपुर :- ईओडब्लू की टीम ने  बुधवार को अनूपपुर पहुंचकर  10 हजार 999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16 हजार 900 रुपए में और 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4156 रुपए में की गई खरीदी से संबंधित मूल दस्तावेजो की जांच करने पहुची थी ।  टीम सीएचएमओ ऑफिस में मूल दस्तावेज खंगाल रही हैं। यहां 14 उपकरणों की खरीदी मप्र पब्लिक हेल्थ कार्पोरेशन ने अप्रूव्ड रेट से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी गई थी। जिसमें 118 अलग अलग दवाइयां एवं 778 अलग अलग जांच की उपकरण की खरीदी में हेर फेर की गई थी। यह खुलासा अनूपपुर में साल 2019 से 2022 के बीच खरीदे गए उपकरणों की जांच में हुआ है। मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने की थी। ईओडब्लू ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन सीएमएचओ एडीएम व  उपकरणों की सप्लाई करने वाली 3 फर्म के 5 संचालकों सहित 13 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget