लोमड़ी के हमले से तीन घायल,जिला चिकित्सालय में किया गया उपचारpublicpravakta.com


लोमड़ी के हमले से तीन घायल,जिला चिकित्सालय में किया गया उपचार


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कांसा के कोड़ा गांव में रविवार की सुबह खेत में गेहूं काट रहे दो युवक एवं एक युवती पर एक मानसिक  रुप से विक्षिप्त लोमड़ी ने हमला कर तीनों को लहूलुहान कर दिया इसके पहले लोमड़ी ने एक गाय एवं एक बछड़े को भी घायल किया है लोमड़ी के हमला से घायल तीनों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर परिजनों द्वारा उपचार कराया गया इस बीच जानकारी पर वन्यजीव संरक्षण अनूपपुर एवं वन विभाग के कर्मचारी भी जिला चिकित्सालय एवं घटनास्थल पर पहुंचे।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कांसा के कोड़ा गांव में रविवार की सुबह एक लोमड़ी गांव के बीजू पटेल की एक गाय एवं एक बछड़ा पर अचानक हमला कर घायल किया जिसे भगाए जाने पर कुछ दूर खेत में गेहूं काटने का काम कर रहे दुर्गा पिता अमरनाथ विश्वकर्मा 18 वर्ष,सुनील पिता दशरथ विश्वकर्मा 28 वर्ष एवं संजय पिता दशरथ विश्वकर्मा 21 वर्ष पर हमला कर तीनों को लहूलुहान कर दिया घटना की जानकारी पर ग्रामीणों,परिजनो द्वारा तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर उपचार कराया गया उपचार बाद से तीनों खतरे से बाहर होना बताया गया है,घटना के बाद से लोमड़ी जंगल की ओर भाग कर चली गई है।

 ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से यह जंगली जानवर जो संभवत मानसिक रूप से विक्षिप्त है विचरण कर रही है घटना की जानकारी पर वन्यजीव संरक्षण अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,अनूपपुर बीट के वनरक्षक मो,रहीस खान जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का उपचार कराने बाद घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए स्थल का निरीक्षण किया।

  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget