रास्ते मे बांधी गई रस्सी में फंसने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भगतबांध गांव में शुक्रवार की सुबह एक 55 वर्षीय वृद्ध अपनी पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से अनूपपुर आ रहा था तभी भगतबांध गांव में एक परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया रहा जिसमें बर्री से भगतबांध मुख्य मार्ग पर गोबर से लीपने बाद गोबर सुख जाए इस उद्देश्य से रस्सी बांध रखी थी जिससे टकराने से पति-पत्नी दोनों घायल हो गए गंभीर रूप से घायल 55 वर्षी वृद्ध की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी का घायल अवस्था में अस्पताल लाकर परियों ने उपचार कराया,मृतक का एक मात्र पुत्र भोपाल में एक कार्यालय में पदस्थ होने के कारण परिजनों के निवेदन पर उसके आने तक के लिए मृतक मृतक के शव को जिला चिकित्सालय में ही रखे जाने की बात पर जिला अस्पताल पुलिस शनिवार की सुबह पुत्र के आने के बाद ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पंचनामा एवं पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु सौपा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भगतबांध निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल पिता रामजियावान राठौर शुक्रवार के दिन अपनी पत्नी राधा राठौर को मोटरसाइकिल में बैठकर अनूपपुर आ रहे थे तभी गांव में ही उन्हीं के समाज के एक व्यक्ति जो भागवत कथा का आयोजन किए रहे हैं के परिजनों द्वारा बर्री से भगतबांध जाने वाले मुख्य मार्ग पर गोबर से लिपाई कर किए गए लिपाई को सूखने हेतु एक रस्सी बांध रखी थी जिसे अचानक आ रहे मृतक देख नहीं पाया जिससे रस्सी से टकराने पर पति-पत्नी दोनों मार्ग में गिर गए जिससे पति के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट आयी वही पत्नी भी गिरने के कारण चोटिल हुए जिन्हें उपचार हेतु ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया परीक्षण दौरान डॉक्टर ने बाबूलाल राठौर को जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो जाने की जानकारी देते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस अनूपपुर को दी इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा मृतक बाबूलाल का एक मात्र पुत्र जो भोपाल में कार्यरत है के आ जाने तक मृतक के शव को सुरक्षित पी,एम,वार्ड के शव फ्रीजर में रखे जाने की बात कहीं इसके बाद शनिवार की सुबह मृतक के पुत्र के आ जाने पर अस्पताल पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पी,एम,कार्रवाही करते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच कर डायरी कोतवाली थाना अनूपपुर को अग्रिम जांच हेतु प्रेषित की वहीं घायल पत्नी राधा राठौर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार भर्ती है।