भालू के हमले से महुआ बीन रही महिला की मौत publicpravakta.com

 


भालू के हमले से महुआ बीन रही महिला की मौत


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत छिल्पा गांव के पटेराटोला में निवासी रामकली बैगा पति ननकू बैगा उम्र 38 वर्ष जो शुक्रवार की सुबह अपने पति ननकू बैगा पुत्री साधना बैगा एवं नाती पलक पिता अंकित बैगा के साथ गांव तथा घर के पास मुख्य मार्ग के किनारे स्थित को कोरकोटहाई जंगल में महुआ बीनने गई रही महुआ बीनते समय अचानक एक भालू ने रामकली पर हमला कर दिया जिससे रामकली के सिर में गंभीर चोट आई परिजनों एवं ग्रामीण की मदद से पीड़िता को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व महिला की मृत्यु होने की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई ,अस्पताल पुलिस मृतिका के शव का उसके परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही कर रही हैं।

   

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget