अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत,पुलिस जुटी जांच में publicpravakta.com


अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत,पुलिस जुटी जांच में


 शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला,एक युवक एवं एक वृद्ध की मौत होने की घटनाओं पर पुलिस जाच में जुटी हुई है।

 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोतमा थाने की बसखला गांव में संचालित जेएसएम कंपनी की कोयला खदान में काम कर रहे 23 वर्षीय मजदूर सस्कुमार पिता स्व,मोहितराम जयसवाल नि, ज़र्राटोला थाना कोतमा की काम करते समय 10 अप्रैल की सुबह 2:20 बजे के लगभग पत्थर की चट्टान गिरने तथा दबने से मौत हो गई मृतक के शव को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया जहां अस्पताल पुलिस द्वारा डॉक्टर की सूचना पर परिजनों एवं गवाहों की उपस्थिति में कार्रवाही की गई इस दौरान परिजनों द्वारा कालरी प्रबंधक की लापरवाही के कारण घटना होने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के साथ घटना के जिम्मेदार कालरी प्रबंधक विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जिस पर कोतमा विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल के हस्ताक्षेप पर कालरी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात पर उचित कार्यवाही की गई दूसरी घटना जीआरपी अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक की है जहां 10 अप्रैल की सुबह 4 बजे के लगभग एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की अमरकंटक एक्सप्रेस से नीचे पटरी में गिर जाने से सिर से धड अलग हो जाने पर घटनास्थल पर मौत हो गई अज्ञात वृद्ध  पुलिस द्वारा पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जिनके आने के बाद शव परीक्षण के साथ अग्रिम कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है,तीसरी घटना कोतवाली थाना अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 6 सामतपुर निवासी विष्णु कोल की 28 वर्षीय पत्नी बैसखिया बाई का शव घर के बगल के खंडहर नुमा घर के लकड़ी की बढेरी में साड़ी से फांसी लगाकर मृत स्थिति में प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की है मृतिका के फांसी लगा कर आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है।

तीनों घटनाओं में संबंधित थाना एवं पुलिस चौकी की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget