पं. रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन -
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में विद्यार्थियों ने ग्राम बर्री में सफाई अभियान चलाया
अनूपपुर :- महाविद्यालय के द्वारा NSS शिविर में विगत दिवस पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह हुआ इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बर्री के उपसरपंच श्री सन्तोष कुमार जी विशिष्ठ अतिथि श्री संजय राठौर जी तुलसी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ज्ञान प्रकाश पांडेय जी पीआरटी महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी जी की उपास्थिति में हुआ।
आज दूसरे दिन इस कैंप में एनएसएस के विद्यार्थियों की ओर से सबसे पहले ग्राम बर्री के सार्वजनिक स्थान, तालाब पर साफ सफाई किया गया ग्राम बर्री मंदिर परिसर कै द्वार के पास खरपतवार को हटाया गया व पौधों को पानी दिया गया। मंदिर प्रांगण में बिखरे कागज व कचरे को इकट्ठा किया गया । आसपास के पेड़ -पौधों की फालतू शाखाओं को हटाया गया । सारे कचरे को इकट्ठा करते हुए एक स्थान पर ढेर लगाया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी जी ने एनएसएस के विद्यार्थियों को एक प्रेरणादाई भाषण दिया। उन्होंने कहा कि यह शिविर 5 अप्रैल तक चलेगा । महाविद्यालय की स्वच्छता, सुंदरता व गरिमा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान है। कैंप के दौरान एनएसएस की छात्राओं ने भी प्रांगण की सफाई करते हुए प्रेरणादायक पोस्टर चिपकाए और बढ़-चढ़कर कैंप में भाग ले रहे है। इस कैंप में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शिवेंद्र कुमार तिवारी जी , कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय कुमार तिवारी जी शैक्षणिक स्टाफ सदस्य मौजूद थे। एनएसएस के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति को दर्ज करवाया ।