699 मतदान केन्द्रों में मतदान सामग्री लेकर पहुंचे मतदान दल
अनूपपुर : - लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत अनूपपुर जिले के कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दल 18 अप्रैल को शासकीय पालीटेक्निक कालेज अनूपपुर से सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं। मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार टेबल तथा कुर्सियां लगाई गई थीं। एक टेबल पर 4-4 कुर्सियां लगाकर मतदान दलों को बैठाकर मतदान सामग्री तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, व्हीव्हीपैट का वितरण किया गया। टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था विधानसभा क्षेत्रवार रखी गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल 12 (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देश में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से मतदान सामग्रियां समय पर वितरित की गईं। सामग्री वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वषिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद इरशाद मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों, मास्टर ट्रेनर, सेक्टर अधिकारियों ने सामग्री वितरण की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय ने मतदान सामग्री वितरण के दौरान स्वयं मतदान दलों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाते हुए सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने प्रोत्साहित किया व प्राप्त सामग्री का मिलान की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के लिए उपलब्ध परिवहन व्यवस्था तथा मतदान दलों के रूटचार्ट, मतदान सामग्री आदि का मौके पर जायजा लिया। जिले के कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के सभी 699 मतदान केन्द्रों के मतदान दल आरक्षित वाहन में सुरक्षा बल के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए, जो सुरक्षित मतदान केन्द्रों में पहुंच गए हैं।