निकाय में पदस्थ नियमित कर्मचारियों का विगत 4 माह से नहीं मिला वेतन, तमाम तरह की परेशानियां आई आड़े
अनूपपुर :- नगर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले अनूपपुर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी को चार माह से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने तमाम तरह की परेशानियां आड़े आ रही है।पता चला है कि आयुक्त संचनालय नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल को इस आशय की जानकारी दी गई है।जिसमें बताया गया है कि निकाय में पदस्थ नियमित कर्मचारियों का विगत 4 माह ( माह नवम्बर 2023 से माह फरवरी 2024 तक) भुगतान नही किया गया है।जिससे कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।यही नहीं लोन की किस्त,रूम का किराया,बच्चो की फीस देने में परेशानी हो रही है।जिससे बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है।बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।किस्त न जमा होने से अनावश्यक पैनाल्टी लग रही है।जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान है।जब भी वेतन के लिए लेखा पाल से कहा जाता है तो उनके द्वारा यह कहाँ जाता है, कि चुंगी नही आया है और कहाँ जा रहा है कि पॉच माह से चुंगी नही आ रहा है का हवाला दिया जाता है।साथ ही निकाय में पदस्थ दैनिक भोगियों का भुगतान कर दिया जाता है।यही नहीं ठेकेदारों एवं अन्य बिल वाऊचरों का भुगतान निरंतर किया जा रहा है। निकाय में पदस्थ नियमित कर्मचारियों ने आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग से मांग की है कि नगर पालिका परिषद अनूपपुर को दी गई चुंगी की जांच करवा कर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कराया जाए।