मुचलका बंधपत्र का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही संस्थित
अनूपपुर :- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रख जिले में कानून व्यवस्था तथा लोक शांति व सदाचार बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के पारित आदेश की अवहेलना करते हुए दोबारा अपराध कारित करने एवं सदाचार हेतु प्रस्तुत मुचलका बंध पत्र का उल्लंघन किए जाने पर जैतहरी अनुभाग तहसील अंतर्गत 3, अनूपपुर अनुभाग तहसील अंतर्गत 2, पुष्पराजगढ़ अनुभाग तहसील अंतर्गत 3 तथा कोतमा अनुभाग तहसील अंतर्गत 3 इस तरह जिले में कुल 11 प्रकरणों में पुलिस द्वारा प्रस्तुत इस्तगाशा अनुसार आरोपियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 की धारा 117 के अंतर्गत बाउन्ड ओवर के उल्लंघन पर बाउन्ड डाउन की कठोर कार्यवाही संस्थित की गई है।