ऑटो पलटने से 10 घायल publicpravakta.com

 ऑटो पलटने से 10 घायल


अनूपपुर :- कोतवाली थाना क्षेत्र 6 किलोमीटर दूर रविवार को सुबह बेकाबू होकर ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जिसमें 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी परिवार मैहर से ट्रेन से अनूपपुर लौट कर ऑटो से कोतमा जा रहे थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे ऑटो बेकाबू होकर सांधा मोड़ के पास पलट गया। इसमें एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया है। घायलो में 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। जिनमें से गम्भीर घायल 24 वर्षीय सुनीता को शहडोल रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायल आरती, शारदा, मीना, बारेलाल पूरी, कुंती, प्रिंसी, हर्ष, प्रदीप का इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget