पुलिस एवं प्रशासन ने अनूपपुर में निकाला फ्लैग मार्च
अनूपपुर :- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनता का पुलिस व प्रशासन के प्रति विश्वास जागृत रहे व कानून व्यवस्था सख्त रहे इस उद्देश्य से अनूपपुर शहर में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा तहसीलदार श्री जीएस शर्मा नायब तहसीलदार श्री मंगल दास चक्रवर्ती श्री मिथिला प्रसाद, थाना प्रभारी अनूपपुर श्री अरविंद जैन यातायात प्रभारी ज्योति दुबे सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
फ्लैग मार्च के माध्यम से जनता से अपील की गई कि वह शांति और सदभाव की परंपरा को कायम रखें इस अवसर पर सभी को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।