रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए ट्रेक्टर को पुलिस ने किया जब्त
अनूपपुर :- कोतवाली पुलिस द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बेला फाटक के पास एक बिना नम्बर की नीले रंग के स्वराज 735 ट्रेक्टर को अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए कार्यवाही की गई है । उक्त मामले में ट्रेक्टर के चालक,ट्रेक्टर मालिक व एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 173/24 धारा 379,414 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम 130(3)/177 एम.वी.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।