दो मादा भालूओ के आपसी संघर्ष में एक की मौत,दूसरी मादा भालू के दो शावक चढ़े पेड़ में,मौके पर पहुंचा वनविभाग का अमला publicpravakta.com


दो मादा भालूओ के आपसी संघर्ष में एक की मौत,दूसरी मादा भालू के दो शावक चढ़े पेड़ में,मौके पर पहुंचा वनविभाग का अमला


शशिधर अग्रवाल 


 अनूपपुर :-  वन मंडल के वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत निगवानी बीट के वनक्षेत्र क्रमांक पी,एफ,563 में विगत रात दो मादा भालू के आपसी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल चार वर्ष की एक मादा भालू की मौत स्थल पर हो गई वहीं दूसरी मादा भालू जंगल में चली गई जबकि उसके 6 माह के लगभग उम्र के दो छोटे-छोटे शावक डर के कारण जंगल में स्थित चार प्रजाति के पेड़ में दिन भर चढ़े रहे घटना की जानकारी 14 मार्च की सुबह वन विभाग को लगने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी तथा मृत मादा भालू जिसके शरीर में चोट रही है का पशु चिकित्सक बी,एफ,करौलिया से पी,एम,कराते हुए वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पेंद्रे की उपस्थिति में मृत मादा भालू के शव का दाह संस्कार कराया गया इस दौरान दूसरी मादा भालू अपने शावकों को खोजने के लिए स्थल के पास पहुंची दोनों शावक स्वस्थ स्थिति में दिखाई दिए जो देर रात अपनी मां के साथ पुनःजंगल में जाने की संभावना है।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget