तिपान नदी साई धाम में मनाया गया मनाया गया दसवा स्थापना दिवस , विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ आयोजन
अनूपपुर :- तिपान नदी के पास स्थित साई मंदिर मे स्थापना दिवस का आयोजन हुआ, मंदिर परिसर की स्थापना को 10 वर्ष पूर्ण हो गए है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साई बाबा मंदिर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साईं बाबा मंदिर पर 13 मार्च बुधवार को सुबह बाबा की आरती पूजा पाठ ,कन्या भोजन एवम हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके बाद 12 बजे से सामूहिक पंगत कर रात 10 बजे तक भंडारे का आयोजन हुआ भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त रही, शाम 7 बजे से सचिन तिवारी भजन गायक और उनकी पूरी टीम ने भजन संध्या कर भक्तो का मन मोह लिया जिसमे जबलपुर की भजन गायिका भी उपस्थित रही , रात्रि 10 बजे तक भक्तो का भजन संध्या में मंत्र मुग्ध होना उनके उत्साह से दिखाई दिया भंडारा प्रसाद वितरण भी समस्त भक्तो द्वारा किया गया उक्त कार्यकम को आयोजक करने वाले सभी साई भक्तो और मंदिर समिति ने सपरिवार कार्यक्रमों में पधारे भक्त जनों का अभिवादन किया ।