खड़े ट्रक में पीछे से टकराई मोटरसाइकिल स्थल पर दो की मौत,पुलिस पहुंची मौके पर publicpravakta.com


खड़े ट्रक में पीछे से टकराई मोटरसाइकिल स्थल पर दो की मौत,पुलिस पहुंची मौके पर


 शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-   कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ के बीच बुधवार की रात मुख्य मार्ग के किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से टकराने पर मोटरसाइकिल में सवार दो युवको की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना राहगीरो द्वारा 100 डायल पुलिस को दिए जाने पर 100 डायल पुलिस एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों मृतको के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च की रात 11 से 12 बजे के मध्य कोतवाली थाना अनूपपुर के पसला गांव से अपने पैतृक ग्राम कोड़ा के छटनटोला मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65ME6634 से जा रहे दो युवक मदनलाल सिंह एवं संपत सिंह अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ के बीच ट्रक में खराबी आने के कारण मुख्य मार्ग के किनारे खड़े ट्रक RJ 17GA8962 में पीछे से टकरा गए जिससे स्थल पर दोनों युवकों की मौत हो गई जिसकी जानकारी राहगीरों द्वारा 100 डायल पुलिस को दिए जाने तथा कोतवाली पुलिस अनूपपुर को सूचना मिलने पर स्थल पर पहुंचकर दोनों मृतको के शव को देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर शव फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया तथा गुरुवार की सुबह अस्पताल पुलिस द्वारा दोनों मृतको के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं शव परीक्षण की कार्रवाई कराते हुए मृतको के शवो का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget