सरकार आपकी तरक्की और बेहतरी के लिए काम कर रही है:- अरुण साव
लाभार्थी संपर्क एवं शक्ति वंदन सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने किया संबोधित
अनूपपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम अनूपपुर जिले के प्रवास पर 14 मार्च 2024 को पहुंचे जहां पर उन्होंने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजेंद्र ग्राम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित लाभार्थी संपर्क एवं शक्ति वंदन सम्मेलन में उपस्थित हजारों लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आपकी तरक्की और बेहतरीन के लिए काम कर रहे हैं श्री साव अपना उद्बोधन शुरू करते ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रिश्ते को जोड़ते हुए कहा कि हमारी सीमा ही नहीं जुड़ी है बल्कि हमारा मन, दिल और रिश्ता भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीब किसान के लिए समर्पित है। सरकार ने गरीबों की चिंता की है पिछली सरकार ने गरीबों के बारे में कभी सोचा तक नहीं, देश के प्रधानमंत्री एक मां गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी ने जनता के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की प्रधानमंत्री आवास योजना ,आयुष्मान योजना, किसान सम्मन निधि, के स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य किए गए लाडली बहन, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किए गए, मुफ्त गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई गई। डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक बार फिर से शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाने की अपील उपस्थित सम्मेलन में सभी लोगों से की ।सम्मेलन को शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने भी संबोधित किया और किए गए तमाम विकास के कार्यों की जानकारी सभी लोगों के समक्ष रखी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार की उपलब्धियां को बताया।