अज्ञात मृतक की हुई शिनाख्त,बेलापार के जंगल में शुक्रवार को मिला था अज्ञात युवक का फाँसी पर लटकता हुआ शव publicpravakta.com


अज्ञात मृतक की हुई शिनाख्त,बेलापार के जंगल में शुक्रवार को मिला था अज्ञात युवक का फाँसी पर लटकता हुआ शव


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  कोतवाली से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार के जंगल में शुक्रवार की देर शाम एक अज्ञात युवक की सड़ी- गली स्थित में जंगल में फांसी पर लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था  जिसकी देर रात मृतक के कपड़ों से मिले दस्तावेज के आधार पर पहचान हो सकी थी,शनिवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं डॉक्टर टीम से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया मृतक एक माह पूर्व से अपने ग्रह ग्राम से खाने-कमाने के लिए निकला रहा है।

 इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार गांव से लगे जंगल पी,एफ,353 जो तिपाननदी से घुईघाट में है जिसमें शुक्रवार की शाम बेलापार गांव के शिवनारायण राठौर अपने पालतू दो मवेशियों को जो गुम गये रहे हैं को खोजने के लिए तिपाननदी के किनारे-किनारे खोजबीन कर रहा था इसी दौरान घुईघाट जंगल के अंदर से तेजी से दुगंध आने पर नजदीक जाकर देखने पर एक व्यक्ति फांसी लगे हुए स्थिति में होने जिसका शव बुरी तरह सड गया रहा को देखने बाद घर जाकर हंड्रेड डायल पुलिस एवं कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस रात के समय घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से उतारा घटनास्थल के आसपास मृतक के विभिन्न तरह की सामग्री एवं शराब की एक बोतल पड़ी मिली मृतक के जेब से प्राप्त दस्तावेज पर उसकी पहचान भुनेश्वर बैगा पिता स्व,मनोहर बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 पानी टंकी के पास नौरोजाबाद जिला उमरिया का होना पाए जाने पर दूरभाष के माध्यम से पुलिस ने पहचान की,सूचना पर शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव की पहचान होने बाद पंचनामा एवं डॉक्टरों की टीम से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया इस दौरान मृतक की मां ताराबाई बैगा ने बताया कि उनका मायका अनूपपुर के नजदीक सेन्दुरी गांव में है तथा शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत बेम्हौरी गांव में ससुराल है तथा उमरिया जिले के नौरोजाबाद में उसके पति स्व,मनोहर बैगा नौकरी करते रहे तथा वही निवास बनाकर रह रहे हैं उनका यह छोटा पुत्र भुवनेश्वर बैगा विगत एक माह पूर्व से काम की तलाश में घर से निकला रहा है इसके बाद यह घटना कैसी हुई उन्हें जानकारी नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget