अमरकंटक थाना परिसर में एसडीओपी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न
डीजे नही बजाने के दिए गए निर्देश
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में शुक्रवार सायं 05 बजे अमरकंटक थाना परिसर में पुष्पराजगढ़ एसडीओपी (पुलिस) श्रीमती सोनाली गुप्ता और राजेंद्रग्राम नायब तहसीलदार (राजस्व) सोहन लाल कोल की गरिमामई अध्यक्षता में होली का पावन पर्व और मुसलमानों का विशेष त्योहार रमजान भी इसी माह होने के मद्देनजर थाना परिसर अमरकंटक में एक बैठक आहूत कर शांति समिति की बैठक संपन्न की गई । इस बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित लोगो ने अपनी बात और होली के पर्व में उत्पन्न समस्याओं को एसडीओपी के समक्ष रखा गया । लोगो की सुनने के बाद एस डी ओ पी ने कहा की होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन की पूरी नजर रहेगी । लोक सभा के चुनाव का समय है , बार्डरो पर भी प्रशासन की चेकिंग चालू है । बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन करने की जानकारी दी गई एवम सभी लोगो को शांति पूर्ण होली , रंगपंचमी त्योहार मनाने की समझाइश देकर शासन के निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी गई । बैठक में होलिका दहन संचालक , डीजे संचालक भी मौजूद रहे । डीजे नही बजेगा । डीजे बजाते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही भी होगी । उन दिनों में गांव तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी और पुलिस की तैनाती भी रहेगी । उन्होंने जनप्रतिनिधियो , गणमान्य लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की शराब बंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में सहयोग की अपेक्षा है । बैठक में मुख्यरूप से पुष्पराजगढ़ एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता , नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ सोहनलाल कोल , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , थाना प्रभारी कलीराम परते, पार्षद श्रीमती विमला दुबे , दिनेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , शक्ति शरण पांडे , रामगोपाल द्विवेदी , योगेश दुबे , सूरज साहू , योगेश खत्री , वीरू तंबोली , नर्मदा मंदिर पुजारी रूपेश द्विवेदी , गोलू द्विवेदी आदि दर्जनों गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधि , पुलिस प्रशासन की रही गरिमा उपस्थिति ।