बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के दौरान तबीयत बिगडने से प्रभारी प्राचार्य की मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विगत 22 फरवरी से किया जा रहा है जिसमें 14 मार्च को प्रतिदिन की तरह शास,कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडी(वेंकटनगर) के उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य पुरुषोत्तम सिंह गोपाल पिता कुंवर सिंह 44 वर्ष निवासी ग्राम लहसुना,थाना जैतहरी की पेट दर्द की शिकायत होने पर बेंच पर लेट गए जिन्हें अन्य शिक्षकों के साथ साथ में अध्यापन कार्य करते माध्यमिक शिक्षक रामलाल भैना ऑटो वाहन से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाये जहां परीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित किया घटना की जानकारी पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के आने पर पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही प्रारंभ की गई है ।अचानक प्रभारी प्राचार्य के निधन होने पर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों द्वारा शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।