वनविभाग ने निलगिरी से लदे पांच ट्रक पकड़े
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- मुख्य वन संरक्षक शहडोल एवं डीएफओ अनूपपुर के निर्देश पर अनूपपुर वन मंडल में चलाए जा रहे सघन चेकिंग के दौरान विगत रात रात गस्ती के दौरान एसडीओ वन राजेंद्रग्राम प्रदीप कुमार खत्री,वन पर क्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम शिवम कोष्टी के नेतृत्व में अलग-अलग स्थान से बिना वैध दस्तावेज के पांच ट्रैकों में परिवहन कर रहे नीलगिरी के काट कर रखे गए पेड़ों को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
ज्ञातब्य है कि समय वन वृत शहडोल अंतर्गत अनूपपुर,शहडोल उत्तर एवं दक्षिण एवं उमरिया वन मंडल अंतर्गत क्षेत्र में सघन जांच अभियान जारी है जिसमें गस्ती के दौरान एक सप्ताह के मध्य दो दर्जन से अधिक वाहनों की जप्ती बगैर किसी दस्तावेज के विभिन्न प्रजाति लड़डियों के परिवहन दौरान जप्त किए गए हैं यह अभियान निरंतर जारी है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर मुख्य वन संरक्षक शहडोल एवं डीएफओ अनूपपुर के निर्देश पर अनूपपुर वन मंडल में चलाए जा रहे सघन चेकिंग के दौरान विगत रात रात गस्ती के दौरान एसडीओ वन राजेंद्रग्राम प्रदीप कुमार खत्री,वन पर क्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम शिवम कोष्टी के नेतृत्व में अलग-अलग स्थान से बिना वैध दस्तावेज के पांच ट्रैकों में परिवहन कर रहे नीलगिरी के काट कर रखे गए पेड़ों को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
ज्ञातब्य है कि समय वन वृत शहडोल अंतर्गत अनूपपुर,शहडोल उत्तर एवं दक्षिण एवं उमरिया वन मंडल अंतर्गत क्षेत्र में सघन जांच अभियान जारी है जिसमें गस्ती के दौरान एक सप्ताह के मध्य दो दर्जन से अधिक वाहनों की जप्ती बगैर किसी दस्तावेज के विभिन्न प्रजाति लड़डियों के परिवहन दौरान जप्त किए गए हैं यह अभियान निरंतर जारी है।