मलगा ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त
अनूपपुर :- शासकीय कार्य के दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा गंभीर अनुशासनहीनता के कारण जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत मलगा के ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक धनवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्ति के आदेष जारी किए हैं। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक धनवार द्वारा ग्राम पंचायत मलगा में महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य नही किया जा रहा है। श्री दीपक धनवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के मस्टर रोल भी जनरेट नही कराए जा रहे हैं। अन्य योजना के कार्यों के क्रियान्वयन में भी किसी प्रकार की रुचि नही ली जा रही है। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि जनपद पंचायत कार्यालय अनूपपुर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दूरभाष पर जब श्री दीपक धनवार से सम्पर्क किया जाता है, तब उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया जाता है। जिससे योजना की प्रगति से संबंधित ग्राम पंचायत मलगा की जानकारी प्राप्त नही हो पाती है। इस संबंध में कई बार श्री दीपक धनवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, किन्तु उनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नही किया गया। यह कृत्य शासकीय कार्य के दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक होने तथा गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने के कारण श्री दीपक धनवार को ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है।