आईपीएल शुरू होने के साथ ही जिले में शुरू हुआ क्रिकेट सट्टा publicpravakta.com


आईपीएल शुरू होने के साथ ही जिले में शुरू हुआ क्रिकेट सट्टा


अनूपपुर :-  आईपीएल शुरू होते ही एक बार फिर से जिलेभर में सटोरियों के द्वारा नेटवर्क फैलाकर युवा एवं व्यापारियों को क्रिकेट सट्टे के जाल में फंसा कर बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टा का दांव लगवाना शुरू कर दिया गया है ।बताया जाता है कि इस बार सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए हैं जिसमें उनके द्वारा ऑनलाइन आईडी बताकर युवाओं के मोबाइल में ही सट्टे का अप दे दिया है जिसमें युवा वर्ग अपने मोबाइल में ही क्रिकेट सट्टे के हर बाल एवं मैच पर जीत हार का दांव लगा रहे हैं और मैच के बाद उसका हिसाब सटोरियों से कर पा रहे हैं । दूसरी ओर कई नामी सटोरियों ने पुलिस के डर से जिले को छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ एवं अन्य जगहों पर अपना अड्डा बनाकर फोन के माध्यम से हर बल पर मैच एवं सेशन का सट्टा लगवा रहे है तो वही कुछ सटोरिये जिले भर में हर छोटे बड़े कस्बो व शहरों में ठिकाना बनाये  हुए है । जिनके द्वारा प्रतिदिन करोड़ों रुपए की खाई बाजी करते हुए नगर भर में युवाओं एवं बड़े व्यापारियों कर्मचारियो सट्टे के मकड़ जाल में फंसा कर उनको बर्बाद किया जा रहा है व मजदूर वर्ग भी क्रिकेट सट्टे से अब अछूता नही रहा गया है । सटोरियों ने हर एक वर्ग को निशाना बनाया है  ।

 खाता खोलने वाला गिरोह भी सक्रिय इस बार आईपीएल के सटोरियो द्वारा आनलाइन सट्टा खिलाने का भी सिस्टम चालू किया है जिसके लेनदेन हेतु बोगस खातों की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए कुछ चिन्हित बैंक के कर्मचारियों से साठ गांठ कर  बेरोजगार युवाओं के खातों का भी उपयोग करना शुरू कर दिया है। बदले में 10 से 20 हज़ार देकर उक्त खातों में लाखो का लेनदेन करते है। और ओवर ट्रांजेक्शन होने पर खाते बंद कर दिया जाता है। नगर के बूढ़ी दाई मन्दिर के पास बकायदा ऑफिस खोल कर रखा गया है साथ ही बस्ती में भी सरगना के गुर्गे सक्रिय है जो प्रतिदिन नए-नए खातों को खुलवाने के लिए कोतमा एवं अनूपपुर के बैंकों में युवाओं को ले जाकर उनके खाते खुलवाते हुए सारे दस्तावेज अपने पास रखकर महीने दो महीने उसमें करोड़ का लेनदेन करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget