अमरकंटक सरस्वती विद्यालय के ग्रह परीक्षा परिणाम घोषित publicpravakta.com


अमरकंटक सरस्वती विद्यालय के ग्रह परीक्षा परिणाम घोषित


श्रवण उपाध्याय


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आज गृह परीक्षा सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा ने बताया कि विद्यालय में अरुण से लेकर कक्षा द्वादश तक की कक्षाएं संचालित हैं , जिसमें गृह परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम आज शनिवार  दिनांक ३०:०३:२०२४ को घोषित किया गया जिसमें कक्षा नवम में शिवांश त्रिपाठी 97.6 प्रतिशत , कक्षा एकादश में शुभांजलि गुप्ता 91% के साथ प्रथम स्थान पर रही वहीं परीक्षा परिणाम में कई संख्याओं में भैया बहन एवं अभिभावकों की उपस्थिति साथ रही । विद्यालय के परीक्षा प्रभारी बलराम साहू ने बताया कि मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया । नगर में संचालित इस विद्यालय में गणितसंकाय , जीव विज्ञान , वाणिज्य संकाय , कला संकाय एवं कृषि संकाय संचालित हैं । साथ ही विद्यालय में अटल टिंकरिंग , लेब व शुव्यवस्थित प्रयोगशाला भी है तथा यहां पर कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के भाइयों का छात्रावास भी संचालित है , जिसमें कुशल आचार्यों के द्वारा अध्ययन , अध्यापन का कार्य कराया जाता है l उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य के अलावा प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी , आचार्य रोहित लाल त्रिपाठी , शिव प्रसाद त्रिपाठी , लखन लाल द्विवेदी ,  महेंद्र गुप्ता ,  के एल श्रीवास , श्रीमती अनुराधा सिंह , श्रीमती बिंदु शर्मा ,  अमित सेन ,  ओमप्रकाश , राममिलन परस्ते , तुलसीदास नामदेव , श्रीमती जिगेश्वरी नायक , श्रीमती सुनीता  पटेल , लक्ष्मण राठौर एवं विद्यालय के समस्त आचार्य और दीदीयो के अलावा स्कूली भैया / बहिनो , परिजनो की उपस्थिति रही l

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget