जमुनिहाटोला में महिला की हत्या,घटना स्थल पहुंचे पुलिस के अधिकारी publicpravakta.com


जमुनिहाटोला में महिला की हत्या,घटना स्थल पहुंचे पुलिस के अधिकारी


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  कोतवाली थाना अनूपपुर के वार्ड नंबर 5 जमुनिहाटोला में 14 मार्च की दोपहर 35 वर्षीय महिला का शव किराए के मकान में मृत स्थिति में पुलिस ने बरामद किया जिसके शरीर में चोटों की निशान होने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने की संभावना को देखते हुए संभाग स्तरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान पुलिस ने एफएसएल विशेषज्ञ,डॉग स्कार्ट,फिंगर प्रिंट ब्यूरो आदि को बुलाते हुए घटनास्थल का परीक्षण कर कर मृतिका के शव के पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय रवाना कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर गांव की निवासी 35 वर्षीय से सेमबती बैगा पति स्व,मोहन बैगा जो विगत 8 माह से अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 जमुनिहाटोला में रामवती कोल के यहां कच्चे मकान में किराए से रहकर मजदूरी मूलक कार्य करती रही है जो 13 मार्च की रात्रि खाना-पीना खाने बाद कच्चे मकान के अंदर जमीन पर सोई रही जिसके 14 मार्च की सुबह मकान मालकिन द्वारा बुलाये जाने पर नहीं उठने से देखा कि सेमबती जमीन पर से मृत स्थिति में पड़ी दिखने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में घटना की सूचना दी गई जिस पर शहडोल संभाग के एडीजीपी डीसी सागर,डीआईजी शहडोंल सविता सुहाने,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर,एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा,एफएसएल विशेषज्ञ शहडोल डॉ,रमेशचंद्र अहिरवार,कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का बारीकी से परीक्षण कर डांग स्कॉट एवं फिंगर प्रिंट ब्यूरो के द्वारा परीक्षण कराया गया मृतिका के गले में चोट के निशान पाए गए पुलिस के द्वारा मृतिका के परिजनों को ग्राम रामपुर में खोजबीन कर घटनास्थल पर बुलाए जाकर मृतिका के शव की पहचान कराई गई गहन परीक्षण बाद मृतिका के शव को पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रवाना किया गया, कोतवाली पुलिस महिला की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की विभिन्न माध्यमों से पतासाजी करने में जुटी हुई है जिसके जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है।

  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget