मृतिका के नाती ने दोस्त के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


मृतिका के नाती ने दोस्त के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार


अनूपपुर :-  जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुरगोडा के छिंदन टोला में विगत दिनों  घर के आंगन में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी । जिसकी सूचना कुकुरगोंडा सरपंच के द्वारा मोबाईल फोन पर थाना प्रभारी जैतहरी  पी.सी. कोल को सूचना दी गई कि ग्राम कुकरगोडा छिन्दहन टोला में मती बाई गोड़ पति स्व. वीर सिहं गोड़ उम्र 70 वर्ष के पुराने वाले घर में मती बाई गोड़ अपने आंगन में मृत अवस्था में पड़ी है उसके सर में चोटं लगी हुई है, ऐसा लगता है कि किसी ने उसके सिर में कोई औजार से मारपीट कर हत्या कर दिया है इस सूचना पर थाने में उपस्थित पुलिस बल स्टाफ के साथ विवेचना किट सहित थाना प्रभारी ग्राम कुकुरगोडा पहुंचें और दी गई सूचना की तस्दीक किया जो सही पाई गई जिससे तुरंत मौके से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को एवं एफ.एस.एल. डॉ. फिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ एवं डाग स्काट आदि को सूचित कर घटना स्थल को सील किया गया तथा पंचानो को बुलाकर घटना के सबंध में जानकारी एकत्र की गई तत्पश्चात मौके पर एफ.एस.एल. डौं, फिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ, डाक स्काट आदि घटना स्थल पर पहुंचे जो मौके पर अति. पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिहं पवांर अनूपपुर अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपु शिव कुमार सिहं तथा अनुविभागीय अधिकारी थी सुमित केरकेट्टा के एवं उपस्थित एफ.एस.एल. डॉ. प्रिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ, डाक स्काट आदि के सम्मिलित रूप से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन पर घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतिका मती बाई गोड़ पति स्व. वीर सिहं गोड़ उम्र 70 वर्ष निवासी कुकुरगोडा छिन्दहन टोला के शव का बारीकी से निरीक्षण कर सूचनाकर्ता मृतिका के नाती अंगद निहं गोड़ पिता स्व. गेंद सिहं गोड़ उम्र 30 वर्ष के रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन क्र. 0/2024 धारा 174 जा. फौ. का कायम कर मर्ग मे शव का पंचनामा किया गया जो शव पंचनामा पर से प्रथम दृष्टया मृतिका उपरोक्त की मृत्यु का कारण अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके सिर पर किसी ठोस हथियार से प्रहार कर उसके सिर में आई चोर्ट के कारण मृत्यु होना प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाये जाने से देहाती नालसी अप.क्र. 0/2024 धारा 450,302 ता. हि. का घटना स्थल कायम कर नंबर पर कायमी अप.क्र. 152/2024 धारा 450,302 ता.हि. का किया जाकर प्रकरण की विवेचना किया जिसमे विवेचना के दौरान आरोपी भेलन सिहं गोड़ पिता श्याम सिहं गोड़ उम्र 21 वर्ष निवासी कुकुरगोडा छिन्दहन टोला का अपने दोस्त कुवर सिहं गोड पिता मोहन सिहं गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कपरिया बडका टोला थाना जैतहरी के व्दारा एक राय होकर मृतिका की हत्या कर दिया गया है। हत्या का कारण प्रथम मुख्य आरोपी भेलन सिहं गोड जो मृतिका का नाती भी है के व्दारा बताया गया कि उसका नाना मृतिका का पति वीर सिहं गोड़ इसके पिता श्याम सिहं गोड़ को गहनिया पर (घर जवांई) अपने पास रखा था और नाना वीर सिहं की मृत्यु हो जाने के बाद नानी मती बाई गोड़ जो पहले जमीन का हिस्सा देने को कह रही थी अब वह नही दे रही थी इस कारण अपने साथी कुवंर सिहं के साथ पूजा घर में रखे पूजा वाला बडा चिमटा उठाकर आया और नानी के घर जाकर बाहर का दरवाजा तोडकर नानी मती बाई के पुराने वाले घर के आंगन में नानी के बाहर आने पर उसके सिर में कई बार मारकर उसकी हत्या कर दिये है और जिस चिमटा से हत्या किया था और हत्या करते समय नानी के सिर से खून के फव्वारे निकले थे वो उसके कपड़े में पड़े थे वे पहने हुये कपडे वह अपने घर में तथा एक अन्य स्थान में छिपाकर रखे है उनके मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपीगणो को खूनालुदा चिमटा व कपडे जप्त करने के पश्चात एवं घटना स्थल का निरीक्षण तथा साक्षियों के कथन के पश्चात अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी उपरोक्तगणो की देर रात दिनांक 29 मार्च 2024 को पुलिस को घटना के 24 घण्टे के अन्दर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को दिनांक 30 मार्च 2024 को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget