आमजनो को सांपों की पहचान एवं उनसे बचाव पर जन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन publicpravakta.com


आमजनो को सांपों की पहचान एवं उनसे बचाव पर जन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- जिले की शहरी एवं ग्रामीण जनता को विभिन्न प्रजाति के जहरीले एवं जहर विहीन सांपों की पहचान,सांपों से बचाव,सर्पों के काटने से पीड़ितों का उपचार,अंधविश्वास,झाडफूक के कारण होती मौतो को रोकने,कम करने के उद्देश्य से एसईसीएल जमुना-कोतमा एवं अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में मां नर्मदा प्रणाम युवा संस्था अमरकंटक द्वारा कोतमा तहसील के ग्राम निमहा,कोहका,बरतराई,मलगा,भाद,चुकान,गोविंदा,कुदरीटोला,शिवलहरा मेला,आमाडांड,बरतराई,पयारी क्रमांक 2,टांकी एवं ऊरा,जमुडीं आदि ग्रामों में जन जागरूकता शिविर आयोजित कर जानकारी दी गई है इस दौरान सांपों के जानकार सर्प विशेषज्ञ विकास चंदेल,संजय पयासी,शशिधर अग्रवाल,हरवंश प्रसाद पटेल,हरीश कुमार,प्रशांत मिश्रा,सुधीर चंदेल,नसीह,सूरज कुमार द्वारा कार्यशाला में भारी सख्या में उपस्थित आमजन को अत्यंत जहरीले प्रजाति के कोबरा,कामन करैत,बैंडेंट करैत,रसल वाइपर,सुआसांप के साथ जहरविहीन धामन,पानी का सांप,अजगर,माटी का सांप सीतालट जैसे अनेकों सांपों की पहचान कराते हुए खेतों,घरों,घरों के अंदर आहार की तलाश में आ जाते सांपों को प्रवेश स्थल से दूर करने,कन्डे के ढेर,लकड़ी के ढेर,बांस के ढेर के साथ अन्य स्थान पर अस्थाई आवास बनाकर रहते सांपों के काटने पर सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का प्रथम उपचार कर शासकीय चिकित्सालय में ले जाकर उपचार कराये जाने,अंधेरे में बगैर रोशनी के न चलने,घरों में जमीन पर नहीं सोने,मच्छरदानी लगाकर सोने जैसी जानकारी के साथ आम जनों के साथ झाड़फूंक,स्थानी देसी उपचार जैसी व्यवस्थाओं जो अंधविश्वास है से दूर रहकर सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाकर उपचार कराने की जानकारी दी गई सर्पो से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने बाद ग्रामीणों ने भविष्य में सांपों की निकलने एवं सांपों के काटने पर बताएं के निर्देशानुसार कार्य किए जाने की बात कही इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतो में आयोजित कार्यशाला पर ग्राम पंचायतो के सरपंच,जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं, एसईसीएल जमुना-कोतमा के द्वारा कलेक्टर अनूपपुर के निर्देश पर 15 ग्राम पंचायतो के सरपंचों को सांप पकड़ने की किट,औजार प्रदान किए गए।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget