अमरकंटक में 9 मार्च को आयेंगे महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल
सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनजाति संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 09 मार्च 2024 को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी का आना लगभग तय हो चुका है ।
मिली प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार 09 मार्च को लगभग 03 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे और अमरकंटक में संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ।
विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से मार्गदर्शन महाकोशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास जबलपुर से संचालित सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्रों का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है । इस वार्षिकोत्सव में अन्य गणमान्यजन मुख्यरूप से विद्या भारती अखिल भारतीय के सह संगठन मंत्री श्री श्रीराम आरावकर , क्षेत्र सह संगठन मंत्री डॉ आनंद राव जी , लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी , प्रांत सचिव जनजाति शिक्षा महाकौशल प्रांत डॉ विजय आनंद मरावी जी , प्रांत संगठन मंत्री श्री अमित जी एवं प्रांत स्तरीय विद्या भारती महाकौशल प्रांत के अधिकारी गण तथा संयोजक स्कूल के प्राचार्य ब्रजकिशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी , सभी गणमान्य नागरिकगण , पदाधिकारीगण, स्कूली बच्चे/बच्चियों आदि की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रहने की संभावना जताई गई है ।