अमरकंटक महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित 5 दिवसीय मेला का सांसद ने किया शुभारंभ
मां नर्मदा व भगवान शंकर की भक्तों ने की उपासना
मेले में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर किया शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला ग्राउंड (सर्किट हाउस पास हेली पैड ) अमरकंटक में आयोजित किए गए पांच दिवसीय मेला का शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने आज शुक्रवार 08 मार्च 2024 को फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर अनूपपुर जिले के कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ , पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह , एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री दीपक पाण्डेय , भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री वीरेंद्र पटेल , एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता , नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके, उपाध्यक्ष एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम, तहसीलदार श्री अनुपम पाण्डेय, सीएमओ अमरकंटक चैन सिंह परस्ते, उपयंत्री देवल सिंह बघेल , टीआई कलीराम परते , पटवारी अश्वनी तिवारी , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि शक्तिशरण पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , जोहान लाल चंद्रवंशी , सुखनंदन सिंह , श्रीमती सावित्री बाई , सुश्री कल्पना सुरेश , पवन कुमार तिवारी , दिनेश द्विवेदी , श्रीमति विमला दुबे , पत्रकार श्रवण उपाध्याय एवम उमाशंकर पांडे (मुन्नू) आदि सहित नगर परिषद अमरकंटक के पार्षद गण, जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी, कर्मचारी ,पत्रकार तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शनार्थी उपस्थित थे।
अमरकंटक में आयोजित महाशिवरात्रि मेला स्थल पर शासकीय विभागों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल, कृषि विभाग, जनजाति कार्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के अतुल्य भारत पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित की गई है , जिसका सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ , एसडीएम दीपक पांडेय , तहसीलदार अनुपम पांडेय , न.परि. अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तथा नागरिकों ने अवलोकन किया। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने नागरिकों तथा बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
शिवरात्रि पर मां नर्मदा की श्रृद्धालुओं ने की उपासना
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम मंदिर में मां नर्मदा व भगवान शिव शंकर की भक्ति में लीन श्रृद्धालू उपासना करते देखे गए। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने बम-बम भोले, हर-हर नर्मदे, ओम नमः शिवाय का जप किया। देवालयों में लोग पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक व जप करते देखे गए।
मां नर्मदा उद्गम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने उद्गम मंदिर में मां नर्मदा व भगवान शंकर के देवालयों में मत्था टेका तथा भक्ति में लीन नजर आये। नर्मदा तट में श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा भोलेनाथ की पिंडी में जल का अर्पण किया। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में स्थित आश्रमों ने भंडारा , खेड़िया धर्मशाला में दिनभर भोजन तथा जगह-जगह भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया।
अमरकंटक में महाशिवरात्रि का महत्व
मां नर्मदा को शंकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है। अन्य नदियों से विपरीत नर्मदा से निकले हुए पत्थरों को शिव का रूप माना जाता है, ये स्वयं प्राण प्रतिष्ठित होते हैं अर्थात् नर्मदा के पत्थरों को प्राण प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता नहीं होती है, इसी कारण देश में ही नही विदेशों में भी नर्मदा से निकले हुए पत्थरों की शिवलिंग के रुप में सर्वाधित मान्यता है, जिसके कारण अमरकंटक में महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक मेला में भारी रौनक
अमरकंटक धाम में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया , जिसमें बड़ी संख्या में लोग , बर्तन दुकान , मनिहारी , कपड़ा , झूला , सर्कस , ब्रेकडांस , मौत कुंआ , नाव झूला , बच्चों के छोटे झूले आदि शामिल है । अमरकंटक से नर्मदा नदी की उद्गम स्थली होने के कारण बहती नदी के आस पास खूबसूरती और प्राकृतिक मनोरम दृश्यों को समेटे मनोहारी दृश्य नजर आती हैं । यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमें दूरदराज से पहुंचकर बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव की आराधना करते हैं व पूजा-अर्चना के साथ मेले का आनंद तथा क्षेत्र के अन्य स्थानों का भ्रमण भी करते हैं।
मेले में अपने पदाधिकार का दुरुपयोग न करे - प्रकाश द्विवेदी
सांसद प्रतिनिधि अमरकंटक प्रकाश द्विवेदी का कहना है की महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में संचालित मेले में मनोरंजन के साधन जैसे विभिन्न प्रकार के लगे सर्कस , झूला , मौत कुंआ इत्यादि के संचालकों के जीविकोपार्जन को दृष्टिगत रखते हुए उनकी समुचित आय में वृद्धि तथा भविष्य में भी उनके मेले में प्रदर्शन हेतु मनोबल बढ़ाने हेतु सभी प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारी व राजनैतिक पदाधिकारी संचालकों द्वारा निर्धारित मनोरंजन प्रदर्शन शुल्क का भुगतान अदा कर प्रवेश ले ताकि उनका मनोबल बढ़ सके ।