अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बिजौरी में 1लाख30 हजार 510 रुपये की हुई नगद जप्ती
अनूपपुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल 12- (अजजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को मद्देनजर जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों तथा अंतर्राज्यीय मार्गों में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जांच नाकों की स्थापना की गई है, जहां तैनात दल द्वारा चौबिसों घण्टे आने-जाने वालो पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा में स्थित पोडकी -गौरेला मार्ग पर बनाए गए बिजौरी चेकपोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान पुष्पराजगढ़ तहसील के गुट्टीपारा सरई निवासी श्रीपान मजूमदार की कार से 1लाख 30 हजार 510 रुपये नगद जप्त किए गए हैं। संबंधित के पास से मौके पर पैसे के संबंध में कोई प्रमाण व वैध दस्तावेज नही मिलने पर कार्यवाही की गई है। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेंद्र शंकर मिश्रा के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई टीम में पुलिस के प्रधान आरक्षक श्री मनोज सिंह आदि की भूमिका उल्लेखनी रही लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने पर जिले की सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जप्त की गई राशि को जिला कोषालय में जमा कराया गया है।