कालरी प्रबंधन की अवैध वसूली एवं तय भाडा न देने से ट्रक मालिको में आक्रोष, सौंपा कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन
ट्रक आनर्स ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएषन के अध्यक्ष ने दी 13 मार्च को ट्रको के हड़ताल की चेतावनी
कोतमा :- कालरी प्रबंधन एवम कोयला ट्रांसपोर्टर द्वारा रोड सेल के माध्यम से कोयला परिवहन कार्य में ट्रकों से कोयला लोडिंग एवम खदान खर्च के नाम पर अवैध पैसों की वसूली करने व आपसी सहमति से तय परिवहन भाड़ा न दिए जाने से परेशान हम सभी ट्रक मालिक द्वारा 13.04.024 को अपनी ट्रकों को खड़ी कर स्थानीय पुलिस के माध्यम से आपको ट्रकों की चाबी सौंप देगें उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सदस्य और क्षेत्रीय ट्रक आनर्स ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएषन के अध्यक्ष रिंकु राम जी मिश्रा ने बताते हुए कहा कि कालरी क्षेत्र कोयला खदान प्रभावित क्षेत्र होने से खदानों से ट्रकों कोयला परिवहन कार्य स्थानीय लोगों के रोजगार का मुख्य श्रोत है, जिस पर सैकड़ों परिवार की अजीविका निर्भर है, जबकि विगत कुछ महीनों से कोल ट्रांसपोर्टर एवम कालरी प्रबंधन की सांठ-गांठ से ट्रकों से कोयला लोडिंग एवम खदान खर्च के नाम पर अवैध पैसों की वसूली एवम ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मालिकों के आपसी सहमति से तय परिवहन भाड़ा भी मनमाने तरीके से कम कर दिया गया जिससे ट्रक मालिक की आर्थिक दशा बद से बदतर होती जा रही और अब इस स्थिति में ट्रक मालिक ट्रक परिचालन में असमर्थ हो गया है, रिंकु राम जी मिश्रा ने कलेक्टर और एसपी अनूपपुर को ज्ञापन देकर ट्रक मालिकों का शोषण बंद कराते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है। रिंकु राम जी मिश्रा का कहना है कि अगर जिला पुलिस प्रषासन कालरी के प्रबंधन के द्वारा अवैध वसूली और बकाया पैसे की भुगतान नही किया गया तो अन्यथा विवश होकर हम सभी ट्रक मालिक दिनांक 13 मार्च दिन बुधवार को हसदेव एवम जमुना कोतमा क्षेत्र की खदान कुरजा, राजनगर ओसीएम, आमाडाड ओसीएम, बहेराबांध के सामने अपनी ट्रकों को खड़ी करके प्रषासन को अपने ट्रकों की चाबी सौंप देंगे, जब तक हमारी नैतिक मांग पूरी नहीं हो जाती हम गाड़ी नहीं चलाएंगे।