नारद पंचांग का विमोचन व मीडिया हाउस का राज्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
अनूपपुर :- दबंग पब्लिक प्रवक्ता के तत्वाधान में नारद पंचांग का विमोचन, पत्रकार सम्मान समारोह व जिला मीडिया हाउस का शुभारंभ दिलीप जैसवाल कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), रामलाल रौतेल अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा) व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर, जितेंद्र सिंह पवार पुलिस अधीक्षक, एम एल पटेल मुख्य अभियंता एमपीजीसीएल चचाई, मदन त्रिपाठी संभागीय अध्यक्ष म.प्र. राजपत्रित अधिकारी संघ शहड़ोल, उमंग अनिल गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी, अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर, राम अवध सिंह अध्यक्ष नगरपालिका पसान, सुनील चौरसिया नगर परिषद डूमर कछार, गीता गुप्ता नगर परिषद बरगंवा, अजय सराफ नगरपालिका परिषद कोतमा, सहबिन पनिका अध्यक्ष नगरपालिका बिजुरी, यशवंत सिंह नगर परिषद वनगंवा, रीनू सुरेश कोल नगर परिषद डोला के हाथो 02 फरवरी 2024 शुक्रवार को जिला मीडिया हाउस का शुभारंभ 04 बजे वार्ड़ नं. 12 अमरकंटक रोड अनूपपुर में किया जाएगा। उसके बाद सर लगन पैलेस अनूपपुर में 04. 30 बजे से नारद वार्षिक कैलेंडर का विमोचन व पत्रकार सम्मान समारोह सभी अतिथि गणों की उपस्थित में किया जाएगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे संभाग से आए हुए पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मान किया जाएगा। 2 दिन पहले पत्रकारिता क्षेत्र हम लोगो के साथ काम कर रहे जिले का युवा पत्रकार अनिल दुबे का हृदय गति रुकने से निधन हो गया उस मृत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर स्व. अनिल दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।
उक्त जानकारी दबंग पब्लिक प्रवक्ता ब्लॉग स्पॉट के संपादक आनंद पांडेय के द्वारा दी गई ।