क्षेत्रीय जायसवाल समाज सम्मेलन एवं भगवान सहस्त्रबाहु पूजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ publicpravakta.com


क्षेत्रीय जायसवाल समाज सम्मेलन एवं भगवान सहस्त्रबाहु  पूजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ


अनिल जायसवाल


कोतमा :- भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की पूजन हैहयवंशीय क्षत्रिय जयसवाल  समाज संगठन बिलटुकरी द्वारा सहस्त्रबाहु पूजन  समारोह हर्ष उल्लास व धूमधाम से मनाया गया ।

सुदर्शन चक्र अवतार सप्तद्वीपेश्वर चक्रवर्ती सम्राट भगवान दत्तात्रेय के परमप्रिय शिष्य, दशानन रावण का अहंकार चूर कर अपने बाजूओं में दबाने वाले बाहुबली राजाधिराज भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के कलचुरी जायसवाल समाजके तत्वाधान में 19 जनवरी शुक्रवार को  को ग्राम बिलटुकरी  में सहस्त्रबाहु पूजन एवं  नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमे सर्वप्रथम भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्रबाहु की आराधना पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया इसके उपरांत आए हुए मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री ( कुटीर एवं ग्रामोद्योग ) स्वतंत्र प्रभार मध्यप्रदेश शासन  एवं विशिष्ट अतिथि राकेश जयसवाल  भारतीय कलचुरी जायसवाल संभागीय सभा के महासचिव.  घनश्याम जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्याम बापू जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष जयसवाल समाज मध्य प्रदेश जयसिंह मरावी जैतपुर विधायक ये सभी आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण  कर स्वागत किया गया तदुपरांत  सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत गजल गायन व नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , मेहंदी, रंगोली एवं ड्राइंग प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें स्वजातीय महिलाओं , बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसके बाद मंत्री दिलीप जायसवाल ने कई हजारों के संख्या में उपस्थित जयसवाल समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा पर जोर- देते  हुए कहा कि  शिक्षा ही मनुष्य की व्यक्तित्व को दर्शाता है उन्होंने प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा देने के लिए अपील की कहा कि डीपी और यूरिया  जमीन पूरी तरह से बंजर बना देती है  आप जैविक खेती कर अधिक से अधिक गोबर खाद का उपयोग करें उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे कार्य अपने घर पर ही कर सकते हैं जैसे  ईंट-भट्टी का काम,कागज़ के थैले, बाँस की टोकरियाँ का निर्माण कुटीर उद्योग के उदाहरण हैं। परंपरागत पेशे जैसे- बढ़ई, लोहार आदि का काम भी इसी श्रेणी में आते हैं। गुड़, अचार, पापड़, जैम एवं मसाले आदि खाद्य वस्तुएँ भी इस उद्योग के उत्पाद हैं यह सभी उत्पादन अपने घर पर करके आप शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इस प्रकार सभी अतिथियों   की गरिमामय  उपस्थिति में कार्यक्रम को गति प्रदान की गई इसके उपरांत  क्षेत्रीय जयसवाल समाज के  मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत  के साथ वृद्धजनो का सम्मान भी किया गया इस प्रकार क्षेत्रीय जयसवाल समाज के ग्राम  दर्शीला बिल्टुकारी खोड़री बोडरी चका रेउसा खमरोध जाराटोला यह सभी ग्राम अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्य गण  तथा कई हजारों की संख्या में  आसपास से आए  हुए क्षेत्रीय जयसवाल समाज के  नागरिक गण भगवान सहस्त्रबाहु पूजा में सम्मिलित हुए साथ ही आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget