नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के द्वारा ग्राम सकरा में किया गया प्रभात फेरी का आयोजन
अनूपपुर :- आज दिनांक 15/01/2024 को म.प्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के द्वारा विकासखंड जैतहरी के सेक्टर क्र 01 के ग्राम सकरा में विद्यालय के छात्रों के माध्यम से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमे रैली के माध्यम से लोगो को दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में अपने अपने घरों में दीपक जलाएं एवं मंदिरो में भजन , कीर्तन वा श्री राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन करें ऐसी अपील की गई सांथ हि अपने गांव को अयोध्या जैसा सजाने का कार्य करने वा मंदिरो में स्वछता कार्यक्रम किये जाये ऐसा ग्राम वाशियों से अग्रह किया गया प्रभात फेरी के आयोजन से पुरा ग्राम राममय होता दिखाई दिया ।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री सोनी सर वा अध्यापक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए व नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के कार्यक्रम समान्यवयक ओमकांत शुक्ला एवं सी एम सी एल डि पी छात्र राकेश कुशवाहा ,निखिल शुक्ला , बलराम मिश्रा , अतीरथ शुक्ला , सत्यप्रकाश पटेल उपस्थित रहे ।