रामपुर/खाड़ा कोयला खदान में ट्रक में कोयला लोड करते समय गिरने से मजदूर की मौत publicpravakta.com


रामपुर/खाड़ा कोयला खदान में ट्रक में कोयला लोड करते समय गिरने से मजदूर की मौत


अनूपपुर :-  जिला मुख्यालय से लगे हुए शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान मे एक मजदूर की कोयला लोड करते समय अचानक ट्रक चलने से ट्रक के नीचे गिरने,दबने से गंभीर चोट आने पर स्थल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय मौत हो गई वहीं परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है जिस पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ़ गांव निवासी 38 वर्षीय मनोहर पाव पिता स्व,रामचरण पाव प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात को शहडोल जिले की अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान में ट्रैकों में कोयला लोड करने के लिए मजदूरी का काम करने गया था तभी गुरुवार की रात 7-8 बजे के लगभग कोयला लोड करते समय ट्रक चालक के लापरवाही पूर्वक ट्रक आगे कर चलाने के कारण मजदूर मनोहर ट्रक से नीचे गिर गया जिससे ट्रक में कमर,पैर के हिस्से में दबने से गंभीर चोट आयी जिसे अड़ोस-पड़ोस काम कर रहे लोगों द्वारा एंबुलेंस को फोन करके जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा किए गए परीक्षण में मृत होना पाए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस को घटना की जानकारी दी शुक्रवार की सुबह परिजनों द्वारा मनोहर पाव की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी इस दौरान जिला अस्पताल पुलिस के सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह परस्ते ने मृतक के शव का डॉक्टर टीम से पी,एम,कराने बाद प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर संबंधित थाना अमलाई को घटना की अग्रिम कार्रवाही हेतु प्रदान की डायरी प्रेषित की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget